¡Sorpréndeme!

कैसे अपने आधार कार्ड को रख सकते हैं सुरक्षित, नहीं चोरी होगा आपका डाटा | How To Keep Aadhar Safe?

2022-05-31 3 Dailymotion

How To Keep Aadhar Safe: पिछले दिनों यानी 27 मई को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की तरफ से एक प्रेस एडवाइजरी जारी की गई थी.... इसमें कहा गया था कि किसी भी व्यक्ति और संस्था को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर न करे.... क्योंकि इसका गलत उपयोग हो सकता है.... हालांकि बाद में इसे बदलकर फोटो कापी जगह आधार कार्ड धारकों को मास्क्ड आधार कार्ड का प्रयोग करने की सलाह दी गई....